Pages

Monday, August 12, 2013

Third Grade Teacher Requirement in Rajasthan

तृतीय श्रेणी शिक्षक के 20 हजार पदों पर भर्ती


प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती  प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी । 


वर्तमान सामान्य ज्ञान हिंदी में जानने एवं डाउनलोड करने  के लिए यहाँ क्लिक करे 



तृतीय श्रेणी अध्यापको की भर्ती हेतु जिला परिषद्   द्वारा  लिखित परीक्षा जिले में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि को प्रधम स्तर कक्षा 1 - 5 एव द्वितीय स्टार कक्षा 6 - 8 के लिए अलग - अलग पारी में आयोजित की जावेगी । ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं प्रतियोगी परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञप्ति वेबसाइट www.examtgt.rajasthan.gov.in पर दिनांक 14/08/2013 से उपलब्ध होगी । 

आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2013 


No comments:

Post a Comment