राजस्थान हाई कोर्ट - जोधपुर
पद का नाम : सिविल जज
कुल पद:187
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से एल एल बी पास होना चाहिए
उम्र सीमा : आवेदक कि अधिकतम आयु 35 वर्ष से ऊपर नही होनी चाहिए
अंतिम तिथि: परीक्षा शुल्क जमा कराने कि अंतिम तिथि: 17 .12 . 2013
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने कि अंतिम तिथि : 18.12.2013
परीक्षा शुल्क : 250/- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग
150/-नॉन क्रिमिलाएर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग
50/- अनुसूचित जाती/जनजाति
मुख्य परीक्षा जयपुर एव जोधपुर सम्भागीय मुख्यालयो पर आयोजित कि जावेगी
प्रवेश पत्र : प्रवेश पत्र ऑनलाइन हे वेबसाइट पर डाउनलोड किये जा सकेंगे। प्रवेश पत्र कि जानकारी बी इसी वेबसाइट पट अंकित कि जायेगी।
आवेदक को इ मित्र के द्वारा अपना विशेष टोकन नंबर लेना होगा। जिसके लिए उसे 10 रूपए अतिरिक्त देने होंगे
You can latest information regarding and download pdf official available HBSE 12th Date Sheet 2019 & get other imp details.
ReplyDelete