Search This Blog

Wednesday, November 27, 2013

RAJASTHAN HIGH COURT-JODHPUR

राजस्थान हाई कोर्ट - जोधपुर 



पद का नाम : सिविल जज 
कुल पद:187

शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से  एल एल बी पास होना चाहिए

उम्र सीमा : आवेदक कि अधिकतम आयु 35 वर्ष  से ऊपर नही होनी चाहिए

अंतिम तिथि: परीक्षा शुल्क जमा कराने कि अंतिम तिथि: 17 .12 . 2013
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने कि अंतिम तिथि : 18.12.2013

परीक्षा शुल्क : 250/- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग
150/-नॉन क्रिमिलाएर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग
50/-  अनुसूचित जाती/जनजाति

मुख्य परीक्षा जयपुर एव जोधपुर सम्भागीय  मुख्यालयो पर आयोजित कि जावेगी

प्रवेश पत्र : प्रवेश पत्र ऑनलाइन हे वेबसाइट पर डाउनलोड किये जा सकेंगे।  प्रवेश पत्र कि जानकारी बी इसी वेबसाइट पट अंकित कि जायेगी।

आवेदक को इ मित्र के द्वारा अपना विशेष टोकन नंबर लेना होगा। जिसके लिए उसे 10 रूपए अतिरिक्त देने होंगे


0 comments:

Post a Comment