महानिदेशालय कारागार राजस्थान जयपुर
प्रहरियों के 656 रिक्त पदों पर मंडलवार भर्ती हेतु
1. जोधपुर- 105
2.उदयपुर -140
3.कोटा - 96
4.बीकानेर - 95
5.अजमेर - 220
कुल पदों की संख्या : 656
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकंड्री, दसवी कक्षा या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण
आयु : 18 से 26 वर्ष अधिकतम
अन्तिम तिथि : आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 01.03.2013
वेतनमान : रूपए 5200-20200 ग्रेड पे -1800
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाती और जनजाति - रूपए 150/-
अन्य समस्त आवेदक - रूपए 200/-
चयन प्रक्रिया :चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा , शारीरिक दक्षता और इंटरव्यू पर आधारित होगा
आवेदन प्रक्रिया :
भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में लिए जायेंगे जिन्हें राज्य में निर्धारित इ - मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है / इस हेतु अभ्यर्थी को सेवा शुल्क के लिए 30/- रूपए देने होंगे /अगर अभ्यर्थी स्वम् आवेदन पात्र भरना चाहे तो उसे examjail.rajasthan.gov.in के माध्यम से भरना पड़ेगा / फोटो अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो इ- कियोस्क या जन सुविधा केंद्र पर लाये /इसके पश्चात अभ्यर्थी को एक आवेदन पात्र कर्मांक प्राप्त होगा (आवश्यक रूप से) /