Search This Blog

Thursday, July 14, 2016

राजस्थानलोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर के 13098 पदों के लिए





अजमेर | राजस्थानलोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर के 13098 पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा 17 जुलाई से आयोजित की जाएगी। 27 जुलाई तक चलने वाली इस परीक्षा में 5 लाख 73 हजार 199 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। अायोग उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ के मुताबिक आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 17 जुलाई को सुबह 11 से 12.30 बजे तक एक सत्र में होगी। इसके बाद 20 से 26 जुलाई तक सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 2 सत्रों में आयोजित होगी। अंतिम दिन यानी 27 जुलाई को सुबह 9 से 12 बजे तक एक सत्र में यह परीक्षा होगी। परीक्षा प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर 1657 केंद्रों पर ली जाएगी। पहले दिन कॉमन पेपर जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का होगा। 



इसकेबाद विषयवार पेपर होंगे। आयोग द्वारा प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले पेपरों का विवरण भी जारी कर दिया गया है। आयोग में इस परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सप्ताह में ही परीक्षा कंट्रोल रूम की शुरुआत हो सकेगी। 

परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में- 

तिथि पेपर 

17 जुलाई - जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज 

20 जुलाई- राजनीति विज्ञान इतिहास 

21 जुलाई - अंग्रेजी भूगोल 

22 जुलाई - होम साइंस, गणित रसायन शास्त्र 

23 जुलाई - फिलोसॉफी, कॉमर्स, सिंधी, म्यूजिक और जीव विज्ञान 

24 जुलाई - हिंदी संस्कृत 

25 जुलाई - इकोनॉमिक सोशियोलॉजी 

26 जुलाई - ड्राइंग भौतिक शास्त्र 

27 जुलाई - राजस्थानी 























सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


0 comments:

Post a Comment