राजस्थान सरकार वन विभाग
कार्यालय प्रधान मुख्या वन संरक्षक राजस्थान जयपुर
पद का नाम :
1.वनरक्षक (Forest Guard)
कुल पदों की संख्या :852
शिक्षा योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण
आयु सीमा : 18 से 60 अधीक्तम आयु
अंतिम तिथि : आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 20.01.2013 से 09.02.2013
ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 10.02.2013
ऑनलाइन परवेश पत्र प्राप्त करने की अवधि : 10.02.2013 से 23.02.2013
लिखित परीक्षा की तिथि: 24.02.2013
वेतनमान : 5200 -20200( पी बी -1) ग्रेड पे 1800/-
आवेदन और परीक्षा शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए --272/-
अन्य पिछड़ा वर्ग --172
अनुसूचित जाती और जनजाति --72
भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार पर निर्भर करेगा
आवेदन प्रक्रिया :
भर्ती हेतु आवेदन केवल Online Application Form में लिए जायेंगे / यह आवेदन अभ्यर्थी द्वारा खुद अथवा ई - मित्र कियोस्क अन्यथा जन सुविधा केंद्र (Common Service Centre) के माध्यम से भरे जायेंगे / हाथ से भरे आवेदन पत्र / हार्ड कॉपी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार नही किये जायेंगे I अभ्यर्थी www.examforest.rajasthan..gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है I परीक्षा शुल्क ई - मित्र कियोस्क अन्यथा जन सुविधा केंद्र में अपना नाम , पिता का नाम , वर्ग , जनम तिथि, लिंग और वैवाहिक स्थिति अंकित करनी पड़ेगी , इसके उपरान्त कंप्यूटर द्वारा पर्ची दी जाएगी जिसमे टोकन नंबर जारी किया जायेगा I इस टोकन नंबर का पर्योग आवेदन भरते समय होगा अभ्यर्थी को अपनी फोटो , हस्ताक्षर , दाए अंगूठे का निशान अपलोड करना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन के उपरांत उन्हें आवेदन पत्र कर्मांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा I
0 comments:
Post a Comment