Search This Blog

Friday, June 7, 2013

Office of Chief Medical and Health Officer, Mandla Requires Senior Treatment Supervisor and Lab Supervisor


कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
मण्डला (म.प्र.)

पदनाम : सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर, सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर

Total Post : 01+01= 02

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : 
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर :
कला या विज्ञान विषय में स्नातक, दुपहिया वाहन का स्थायी लायसेंस, स्वास्थ्य सेवाओं में दो वर्ष का अनुभव वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता।
मासिक मानदेय : रु. 12000/-

सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर : 
1. विज्ञान विषय में 10अ2 शिक्षा पद्धति में हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण के साथ म.प्र. पैरामेडिकल कौंसिल से मान्यता प्राप्त मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या इसके समकक्ष। 
2. मान्यता प्राप्त वेक्टीरियोलॉजीकल प्रयोगशाला में दो वर्ष का कार्य अनुभव। 
3. दुपहिया वाहन चालक का जीवित स्थायी लायसेंस।
4. टी.बी. के क्षेत्र में कार्य करने के एक वर्ष के अनुभव को प्राथमिकता।
मासिक मानदेय : रु. 12000/-

उपरोक्त पदों के लिए निम्नलिखित अर्हताएं अनिवार्य हैं :-
1. म.प्र. के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन। 2. दो पहिया वाहन चालक का जीवित स्थायी लायसेंस। 3. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता। 4. चयन के लिए समिति द्वारा निर्धारित परीक्षा देनी होगी, जिसका किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा। 5. चयनित उम्मीदवार को शासकीय सेवा की श्रेणी में नहीं माना जावेगा। 6. मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य। 7. इन पदों के लिए आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपनी पूर्ण जानकारी (बायोडाटा) सहित प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति संलग्न होना चाहिए। 8. आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मंडला में दिनांक 15 जून, 2013 तक जमा करें। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। 9. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 62 से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मई 2013 से की जावेगी।
10. आवेदक का म.प्र. पैरामेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है, आवेदन पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन की सत्यापित फोटो प्रति संलग्न होनी चाहिए। संलग्न न होने की स्थिति में आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा।


फार्म जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जून 2013, शाम 5 बजे तक



0 comments:

Post a Comment