Search This Blog

Saturday, June 8, 2013

Krishi Paryavekshak for 2224 posts Requirement in Rajasthan Agriculture Department

राजस्थान सरकार 
कृषि निदेशालय राजस्थान, जयपुर 


पद : कृषि पर्यवेक्षक

कुल पद : 2 2 2 4

आवेदन प्रक्रिया : ऑन  लाइन एप्लीकेशन फॉर्म महाराणा प्रताप कृषि एव प्रोघोधिकी विश्व विद्यालय उदयपुर की वेबसाइट www.mpuat.ac.in पर उपलब्ध लिंक www.rcaudaipur.com के माध्यम से भरे जायेंगे .

प्रवेश पत्र : उक्त वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र  किये जायेंगे । विश्व विद्यालय द्वारा डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेज जायेगा ।

आयु सीमा : 1 8 से 3 5 वर्ष (१ जनवरी 2014)

वेतनमान : रनिंग पे बेंड १ (5200-20200) ग्रेड पे संख्या 6 (रु 1900/-)

 आवेदन की अंतिम दिनांक : 01/06/2013 to 15/07/2013 till 05:00 PM

Educational Qualification : B.SC (Agriculture) or B.SC (कृषि  उघ्यान ) ओनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुराणी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक ।

स्पस्टीकरण : B.SC (Agriculture) or B.SC (कृषि  उघ्यान ) ओनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुराणी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक की शैक्षणिक नहीं होने की दशा में एम .एस .सी . (कृषि) या  एम .एस .सी . (उघ्यान ) के डिग्रीधारी तथा सीनियर सेकेंडरी (व्यव्शायिक) वाले अभ्यर्थी उक्त पद के लिए पात्र नहीं होंगे।

Exam Month and Date : Admit card for written exam will be available on university's website in August 2013.  Written Exam's proposed date will be September 2013.

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

To View Detailed Advertisement Click Here : 

0 comments:

Post a Comment