Search This Blog

Wednesday, February 20, 2013

BOARD OF REVENUE FOR RAJASTHAN(राजस्व मंडल राजस्थान) REQUIRES- PATWARI

राजस्व मंडल राजस्थान(BOARD OF REVENUE FOR RAJASTHAN) , अजमेर 

पद का नाम : 
1 पटवारी 
कुल पदों की संख्या : 2271 


हर जिले में विज्ञप्ति का विवरण निचे दिया गया है :


 

 सैक्ष्निक योग्यता : 10+2  सीनियर सेकंड्री स्कूल परीक्षा उतीर्ण (मान्यता प्राप्त स्कूल से )

आयु सीमा : 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए 

अन्तिम तिथि : आवेदन की अन्तिम तिथि अभी निर्धारित नही हुई है (सुचना प्रथक दी जावेगी )
                           विज्ञापन की तिथि : 19.02.2013

वेतनमान : रूपए 5200-20200 ग्रेड पे -1900 रूपए 

आवेदन प्रक्रिया : 
भारती हेतु आवेदन केवन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) में लिए जायेंगे , यह आवेदन स्वम् अभ्यर्थी द्वारा अथवा इ - मित्र कियोस्क अथवा जन सुविधा केंद्र (Common Service Centre) के माध्यम से भरे जा सकेंगे I  हाथ से भरे गये या हार्ड कॉपी के रूप में आवेदन पात्र स्वीकार नही किये जायेंगे I 

परीक्षा का माह ,स्थान : 
परीक्षा राजस्थान राज्य के 33 जिला मुख्यालयों पर ली जाने की सम्भावना है I आवेदक को परीक्षा केंद्र का आवंटन उसी जिले में झा से उसने फॉर्म भरा है , प्रशाशनिक व्यवस्थाओं को द्रिस्थिगत रखते हुए किया जायेगा I 

परीक्षा योजना : 
1 . परीक्षा कुल 300 अंको की होगी I 
2 . परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी I 
3 . लिखित परीक्षा का प्रशन पत्र बहुविकल्प (Multi Choice) प्रकार के प्रशनो का होगा I 
4 . प्रशन पत्र का ऋणात्मक अंकन किया जायेगा 

आरक्षित स्थान : 
1 . भूतपूर्व सैनिको के लिए :    नियम 1988 के अनुसार भुपूरव सनिको के लिए 12.5% पद आरक्षित है I 
2 . उत्क्रिस्ट खिलाडियो के लिए : नियमानुसार उत्क्रिस्ट खिलाडियो के लिए 2 % पद आरक्षित है I 
3 . महिलओं हेतु : महिलाओं हेतु 30% पदों का आरक्षण दिया जायेगा I 
4  विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए : 31-01-2011 के नियमानुसार 4  % आरक्षण दिया जायेगा  
5 . आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए : 20-12-2010 के निर्देशानुसार आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु 14% पद आरक्षित है I 

अन्य मुख्य निर्देश :
          परीक्षा शुल्क एव ऑनलाइन आवेदन पात्र भरने की प्रक्रिया के बारे में जल्दी ही सूचित किया जायेगा I आवेदक को अपने प्रमाण पत्र सुनिश्चित करने होंगे :
1. जाती प्रमाण पत्र 
2 पिछड़ा प्रमाण पत्र 
3 अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र 
4 अन्य शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र 






















 

0 comments:

Post a Comment