ग्रामणी विकास एव पंचायती राज़ विभाग
(पंचायती राज विभाग)
पद का नाम :
१. कनिस्ठ लिपिक सीधी भर्ती
कुल पदो की संख्या : 19275
जिला स्तर पर इस प्रकार निर्धारित किया गया है:
शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वी पास
आयु सीमा : आयु 18 से कम नही होनी चाहिए और 35 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए
अन्तिम तिथि : आवेदन पत्र सवीकार करने की अन्तिम तिथि 22 मार्च 2013 को 12 बजे तक है I
वेतनमान : वेतनमान रूपए 5200-20200/- ग्रेड पे रूपए 1900/-
आवेदन शुल्क : आवेदक अपने आवेदन शुल्क ई - मित्र कियोस्क और नागरिक सेवा केंद्र में जमा करा सकते है :
सामान्य वर्ग व् क्रिमिलयेर श्रेणी के अन्य पिछड़े वर्ग : रूपए 500/-
अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए : रूपए 250/-
चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किये गये सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में क्रमांक के अनुसार होगा और अभ्यर्थी को 70% वेटेज दिया जायेगा I
आवेदन कैसे करें :
१. अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले तयारी करले
२. आवेदक अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो नवीनतम जे पि इ जी (100 KB) को स्कन करले
३. हस्ताक्षर एव दाए हाथ के अंगूठे के निशाँन अपलोड करले
४. जनम तिथि प्रमाणपत्र
५. सीनियर सेकंड्री परीक्षा की अंकतालिका
६. अनुभव प्रमाण पात्र
७. विस्त्रत आवेदन पत्र व् चेक लिस्ट का प्रारूप वेबसाइट www.exampraj.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करलें
आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) में लिए जायेंगे I जिन्हें राज्य के निर्धारित ई - मित्र कियोस्क या नागरिक सेवा केंद्र के माध्यम से भरा जाएगा I इसके लिए अभ्यर्थी द्वारा रूपए 10 /- ऑनलाइन फीस जमा करवाने तथा रूपए 30 /- आवेदन पात्र ऑनलाइन करने हेतु अर्थात कुल रूपए 40 /- सेवा शुल्क जमा करवानी होगी I
0 comments:
Post a Comment